
पंद्रह साल से जर्जर पड़ी है अहरौला कप्तानगंज की सड़क, लोगों को हो रही परेशानी
घंटो का समय खर्च करके लोग तय करते हैं 21 किलोमीटर की दूरी
इस जर्जर सड़क की मांग करते हुए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गोपालगंज बाजार में जर्जर सड़क को लेकर कवि लाल बहादुर लाल के नेतृत्व में मंगलवार को अहरौला से कप्तानगंज जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह सड़क पिछले 15 वर्षों से पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस सड़क की सुधी लेने वाला कोई नहीं है। इस मुद्दे पर क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी ध्यान नहीं दिया। उपेक्षा का दंश क्षेत्रीय जनता झेल रही है। पूरा क्षेत्र इस जर्जर सड़क पर चलने के लिए विवश है। उनके दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है। जिम्मेदारों ने केवल आश्वासन की ही घुट्टी पिलाया। दर्जनों बार इस सड़क के मरम्मत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल तक की गई, लेकिन समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा हर बाजारों में महीने दो महीने में एक बार प्रदर्शन किया जाता है और वहीं विभाग द्वारा बजट न होने का हवाला देकर के मामले को टाल दिया जाता है। लेकिन इस बार ग्रामीणों का सब्र पूरी तरह से टूट चुका है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखकर जनता पूरी तरह से मन बन चुकी है कि रोड नहीं तो वोट नहीं, चाहे किसी भी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी इस बार गांव में वोट मांगने आया तो उसे गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र के युवाओं ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे क्षेत्र से बीजेपी के सिंबल पर महाप्रधान पद के प्रत्याशी संजय कुमार निषाद द्वारा जिला पंचायत का चुनाव लड़ा गया जो भारी बहुमत से विजय हासिल किए, चुनाव बीतने के बाद उनका दर्शन दुर्लभ हो गया। वहीं उनके पिता कन्हैया लाल द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस जर्जर सड़क को शीघ्र ही विधानसभा चुनाव से पूर्व बना दिया जाएगा। क्योंकि शासन स्तर से बजट पास हो गया है, फिर भी सड़क की ना तो मरम्मत की गई ना ही सड़क का निर्माण किया गया। क्षेत्रीय विधायक और सांसद से जनता काफी आक्रोशित है। प्रदेश में भले भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो लेकिन क्षेत्रीय सांसद विधायक अगर चाहते तो सड़क का निर्माण हो सकता है।
21 किलोमीटर का सफर कई घंटे में तय करने के बाद यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जर्जर रोड के गड्ढे के पानी में लोग फिसल करके गिर जाते हैं। यात्री जो चोटिल हो जाते हैं, कभी-कभी गड्ढा बचाने के चक्कर में आमने-सामने की गाड़ियों में टक्कर भी हो जाती है।
इस मौके पर राजू सिंह, शेखर सिंह, जेपी यादव, महेश प्रजापति, अरविंद सिंह, वीरेंद्र यादव, शानदार चौबे, देवानंद, पप्पू, प्रमोद, अशोक, संतोष, संजय, शीला, अनीता, पूनम, सरिता, कविता, बबीता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
