एसपी ने कहा आरोपियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
आजमगढ़।
रौनापार थाना क्षेत्र के पांडेय का पूरवा गांव में सोमवार को दिन में करीब तीन बजे मनबढ़ों ने चाकू मारकर शीला देवी नामक महिला की हत्या कर दिए। घटना का कारण जमीन का विवाद बताया गया। इस मामले में पुलिस शीला के परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इस मामले में स्थानीय पुलिस के भूमिका की जांच एसपी ने सीओ फूलपुर को सौंपी थी। मंगलवार को इस मामले की जांच पूरी करके सीओ ने एसपी को सौंप दिया। जांच में चौकी प्रभारी महुला राकेश तिवारी की घोर लापरवाही उजागर हुई। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए जांच करवा रहे हैं। पुलिस इस घटना में नामजद पांच आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। साथ ही फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
