
लोकसभा चुनाव होने से पहले घोषणा करने की करेंगे मांग
कार्यक्रम को सफल बनाने की लोगों से कर रहे हैं अपील
बूढ़नपुर।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के रहने वाले अटेवा के प्रदेश मंत्री कवि एवं साहित्यकार विजय प्रताप यादव बूढ़नपुरिया ने गुरुवार को बूढ़नपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हमारा संगठन सतत प्रयत्नशील है। जिसको लेकर हम लोगों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन से लेकर के अनेको बार ज्ञापन भी सौंपा गया। आगामी एक अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर मैदान में हम सभी अटेवा के पदाधिकारी और शिक्षक बन्धु भारी संख्या बल में पहुंच कर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। जिससे आगामी लोकसभा 2024 से पूर्व ही केंद्र सरकार द्वारा हमारे प्रस्ताव को मान लिया जाएगा और पुरानी पेंशन की बहाली कर दी जाएगी। हम सभी शिक्षक बंधुओं और अन्य संस्थान के सरकारी कर्मचारियों से अपील करते हैं कि एक अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर मैदान में पहुंचकर के पुरानी पेंशन बहाली के कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है। हमारी पेंशन हमें मिलनी चाहिए। हम प्रदेश व देश की सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि हमारी मांगों पर अमल किया जाए, जिससे हम सभी सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा अच्छे से कट सके। क्योंकि बुढ़ापे में ही पेंशन संजीवनी का काम करेगी। हमारे सहारे को सरकार न छीने, हमें हमारी पेंशन वापस कर दे।
