अनुपस्थित तीनों पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश
निरीक्षण के दौरान अपूर्ण पाए गये अभिलेख, दुरूस्त करने का निर्देश
रिपोर्टः आशीष तिवारी
आजमगढ़।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बुधवार की देर शाम को फूलपुर सीओ कार्यालय और फूलपुर कोतवाली का निरीक्षण किए। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिए। साथ ही अभिलेखों को दुरूस्त रखने को कहा।
रक्षा बंधन पर्व की वजह से बाजार और सड़कों पर चहल पहल बढ़ गयी है। इसका फायदा शरारती तत्व भी उठाते हैं। ऐसे में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य स्वयं क्षेत्र में निकल पड़े। बुधवार की देर शाम को एसपी अचानक से सीओ फूलपुर के आफिस में पहुंच गये। वहां का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों की जांच पड़ताल किए। इसके बाद एसपी फूलपुर कोतवाली में जाकर वहां का निरीक्षण किए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया गया। जिसमें रजिस्टर नं. 4 एवं अन्य रजिस्टर में प्रविष्टिया अध्यावधिक नहीं मिले। जिस पर एसपी ने नाराजगी जताई। साथ ही पूरा करने का निर्देश दिया गया। क्षेत्राधिकारी फूलपुर कार्यालय में 3 कर्मचारियों की अनुपस्थिति पाई गयी। एसपी ने तीनों के खिलाफ रपट गैरहाजिरी अंकित करने का निर्देश दिया। उनके जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस लिए।