भाजपा क्षेत्र गोरखपुर के क्षेत्रिय अध्यक्ष ने दिया लोगों को आश्वासन

गर्म जोशी के साथ हुआ भाजपा क्षेत्रिय अध्यक्ष सहजानंद राय का स्वागत

रिपोर्टः जगरन्नाथ पांडेय

लाटघाट।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के बरडीहा गांव में आज भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में सैकड़ों युवाओं ने लाटघाट रौनापार मार्ग बैदौली मोड़ से बरडीहा गांव तक का तीन चार किलोमीटर बग्घी, घोड़ा, गाजा बाजा के साथ बाइक की रैली से होते हुए पूरा युवा वर्ग के स्वागत में उमड़ पड़ा। स्वागत समारोह में क्या बच्चे क्या बुढ़े सभी युवा वर्ग के लिए उत्साहित रहे।लोग स्वागत में झूम उठे।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरैया और संचालन जिला महामंत्री नागेंद्र सिंह पटेल ने किया।
आयोजक आशीष सिंह समाजसेवी ने पुष्प गुच्छ, उत्तरीय,टोपी और बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि सहजानंद राय ने कहा कि यहां कि जनता से काफी लगाव रहा है। भारतीय जनता पार्टी जनहित समाज हित में काम कर रही है, महिलाओं का सम्मान व स्वाभिमान है। भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते जनाधार को देखते हुए विरोधी दल बेसुध हो गया है। शिक्षा स्वास्थ्य, चिकित्सा, सड़क विकास का कार्य जोरों पर है और काफी परिवर्तन हो रहा है। इस दियारा क्षेत्र में बाढ़ की बिभिषिका को क्षेल रहे किसानों को उनकी क्षति का मुल्यांकन कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से बात कर जल्द ही निदान कराया जाएगा।
मंच पर मुख्य अतिथि शहजानंद राय के साथ जय प्रकाश निषाद पूर्व सांसद, बैभव चतुर्वेदी गोरखपुर, रिषिकांत राय बीजेपी अध्यक्ष, मनिष मिश्रा, दुर्गबिजय राय, बृजेश राय, बृजेश सिंह, राधेश्याम, आशीष राय प्रमुख, सुरज श्रीवास्तव, अजय सिंह,अंजना सिंह, छोटेलाल निषाद, उमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, परमानंद वर्मा, कैलाश राय,पल्टन यादव, उपेंद्र राय, अभिमन्यु राय, संतोष सिंह,सुनिल मिश्रा, रामाश्रय राय,जगत नारायण गोंड़, रमाकांत मिश्रा, जगरनाथ शर्मा,सुधीर राय आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *