रज गज से मनाया जाएगा आजमगढ़ महोत्सव

तैयारियों के लिए डीएम ने गठित किया अधिकारियों की टीम

सभी बिन्दुओं पर गौर करते हुए तैयारियों में जुटा प्रसाशनिक अमला

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
जिले में रज गज से आजमगढ़ महोत्सव मनाया जाएगा। 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लोगों को अपने जिले के आलावा अन्य जिलों और प्रदेश के कलाकारों की प्रतिभा देखने को मिलेगी। डीएम विशाल भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की टीम गठित कर दिया है। पूरा प्रसाशनिक अमला कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गया है।

मुख्य विकास आधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आजमगढ़ महोत्सव में कयी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों का चयन करने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व, बीएसए और जिला सूचना अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि वित्त व्यवस्था की जवाबदेही सीडीओ, सीएमओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व, वित्तीय फरामर्शदाता जिला पंचायत और यूबीआई के एलडीएम को सौंपी गयी है। इसी तरह से स्टाल आवंटन के लिए डीएफओ, उपायुक्त उद्योग, मुख्य कोषाधिकारी को सौपी गयी है।
सीडीओ ने बताया कि डीएम का पूरा फोकस इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का है। ऐसे में किसी भी बिंदु पर चुक न रह जाए इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए कलेक्ट्रेट और विकास भवन के पुराने और जिम्मेदार कर्मचारियों को भी टीम में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *