लापता हुई बच्ची को पुलिस ने ढ़ूंढ निकाला, हो गयी थी लापता
आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव की रहने वाली एक सात साल की लापता हुई बच्ची को ढूंढकर पुलिस घर वालों को सौंप दिया। रविवार को दिन में करीब 2.30 बजे परिवार और गांव के लोग थाने पहुंचकर पुलिसवालों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोतवाल देवगांव अनिल सिंह ने बताया की देवगांव कोतवाली के सलेमपुर गांव निवासी सात साल की कनक पुत्री अनिल मौर्य शनिवार को घर से गायब हो गयी। परिवार वालों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो डायल 112 कंट्रोल रुम को सूचना दिए। थाने की पीआरवी 1030 पर तैनात पुलिसवाले भी बच्ची की तलाश में जुटे। पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद उसे खोज निकाली और घर वालों को सौंप दिया। रविवार को परिवार के लोग सकुशल बच्ची के मिलने पर थाने पहुंचकर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किए।