आजमगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बोले

कहा सपा अस्त होता हुआ सूरज, घोसी उपचुनाव का परिणाम 2024 और 2027 का शंखनाद

आजमगढ़।
आजमगढ़ के पड़ोसी जनपद मऊ की घोसी विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि घोसी उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद है, 2024 ही नहीं 2027 का भी शंखनाद है। इस समय जनमानस की जो आवाज है वो भाजपा के पक्ष में है, कमल के पक्ष में है, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि घोसी में कमल खिलेगा, साइकिल पंचर थी और इस बार फिर जनता साइकिल पंचर करने का काम करेगी। सपा अस्त होता हुआ सूरज है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से राजकीय विमान से आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से कार द्वारा मऊ के लिए रवाना हो गए। डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *