रजिस्टर चेक करते एसडीएम एस एन त्रिपाठी।

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज में शनिवार की रात करीब सवा नौ बजे एसडीएम एस एन त्रिपाठी ने छापा मारकर रियल्टी चेक किया। एसडीएम के अचानक से अस्पताल परिसर में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। एसडीएम अपनी गाड़ी से उतरते ही सीधे आपातकालीन कक्ष में पहुंचे। वहां वार्ड में तैनात पूरा स्टाफ मौजूद मिला। हाजिरी रजिस्टर से सबकी हाजिरी लिए। इसके बाद अस्पताल में साफ सफाई और मौजूद लोगों से व्यवस्था के संबंध में बातचीत भी किए। एसडीएम ने बताया कि मौसम करवट ले रहा है। ऐसे में तमाम प्रकार की बीमांरियां भी पांव पसारने लगती हैं। ऐसे में स्वास्थ विभाग कितना मुश्तैद है। इसकी रियल्टी चेक किया गया। जिसमें स्टाफ मुश्तैद नजर आया। साफ सफाई और मरीजों से नरम व्यवहार करने का निर्देश दिया गया। करीब आधा घंटे तक अस्पताल में रहे एसडीएम के जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस लिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, लालमन यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *