दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव एवं जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजवाया।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा केवल एक देश का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि यह मानवाधिकारों, धार्मिक स्वतंत्रता और क्षेत्रीय शांति से जुड़ा गंभीर विषय है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने गंभीर हालात के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सामने नहीं आई है।
खुद भारत के प्रधानमंत्री हिंदू गृहमंत्री हिंदू रक्षामंत्री हिंदू विदेश मंत्री हिंदू देश के तमाम मुख्यमंत्री हिंदू ऐसे में पड़ोसी देश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर सभी हिंदू सम्राटों का चुप्पी साधना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि यह कायरता है, इससे अत्याचारियों का मनोबल भी बढ़ रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति महोदया से मांग की है कि वे संविधान के तहत अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार को निर्देशित करें।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे संगठित हमलों, मंदिरों के ध्वंस, महिलाओं एवं बच्चों के साथ अमानवीय अत्याचार तथा भय के माहौल में जबरन पलायन की घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी भारत सरकार से तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग करती है।
जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि यदि आज भारत सरकार ने निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो यह न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बनेगा, बल्कि भारत की अंतरराष्ट्रीय साख और नैतिक नेतृत्व पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न लगाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रभारी कमलेश सिंह, शरद चंद राघव, हरेंद्र यादव, बाबूराम यादव, राम जनम यादव, अनिल यादव, रमेश मौर्य, दीनबंधु गुप्ता, उमेश यादव, अमरनाथ यादव, एम पी यादव, संतोष सिंह, रमेश यादव, अरुण मौर्य, पदम चौहान, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *