दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय, आज़मगढ़ में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरूकता एवं रोकथाम विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित सही एवं वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना, समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना तथा इसके प्रति जिम्मेदार और संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ दीपिका दूबे ने कहा कि
रेड रिबन क्लब स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों द्वारा AIDS जागरूकता फैलाने का एक सरकारी अभियान है, जो HIV/AIDS की रोकथाम, देखभाल और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार निबंध प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक, और पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियाँ आयोजित करता है, ताकि युवाओं को सही जानकारी मिले, उनमें कलंक और भेदभाव’ कम हो, और वे सुरक्षित जीवनशैली अपनाएं, साथ ही AIDS से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आएं।
एचआईवी काउंसलर
रंजू श्रीवास्तव ने एड्स को एक गंभीर सामाजिक एवं स्वास्थ्य समस्या बताते हुए जागरूकता को इसका प्रभावी समाधान बताया। उन्होंने एचआईवी संक्रमण के कारणों, फैलने के तरीकों, लक्षणों तथा रोकथाम के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि एचआईवी/एड्स छुआछूत से नहीं फैलता और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव करना अमानवीय है।एसटीआई काउंसलर एकता राय ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना ताकि वे HIV/AIDS के खिलाफ लड़ाई में बदलाव के वाहक बन सकें।
एक ऐसा समाज बनाना जहां HIV/AIDS से पीड़ित व्यक्तियों के साथ सम्मान और समर्थन से व्यवहार किया जाए।
छात्राओं ने पूरे उत्साह और सक्रियता के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की, जिससे वातावरण अत्यंत सकारात्मक एवं संवादपूर्ण बना रहा।
अंत में संवादात्मक सत्र के माध्यम से छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ करने में सफल रहा।
कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो निशा कुमारी ने सभी को साधुवाद दिया एवं एड्स जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रेड रिबन क्लब, समस्त वक्ताओं, काउंसलरों, आयोजकों तथा उपस्थित छात्राओं के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *