
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली का लालगंज पुलिस चौकी जल्द ही अपने भवन में शिफ्ट होगी, यहीं से चौकी का संचालन किया जाएगा।
लालगंज तहसील परिसर में स्थित वादकारी कक्ष और कैंटीन के कक्ष से देवगांव कोतवाली का लालगंज पुलिस चौकी का संचालन हो रहा है। यहां पर चौकी प्रभारी सहित एक दर्जन से अधिक सिपाही तैनात हैं। तहसील के सरकारी भवन से पुलिस चौकी संचालित हो रही है। लेकिन लालगंज कस्बे के सिविल लाइन मुहल्ले में सरकारी नलकूप और प्राइमरी स्कूल के मध्यम में लालगंज पुलिस चौकी के नाम से सरकारी अभिलेखों में जमीन दर्ज है। जिस पर आसपास के लोगों का कब्जा है।
गुरुवार को कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी भारी भरकम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन में रखी गयी लकड़ियों को तत्काल हटवाने को कहा। इस दौरान उक्त जमीन पर खड़ी की गयी करीब आधा दर्जन गाड़ियों का चालान किया। पुलिस के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
