
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार के पास 31 दिसंबर की रात हुई अखिलेश सोनकर की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर शुक्रवार को खुलासा कर दिया।
मेहनाजपुर थाना प्रभारी मनीष पाल के मुताबिक वह अपनी टीम के साथ शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे क्षेत्र भ्रमण पर थे। इस दौरान मुखबिक के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस देवगांव-मेहनाजपुर मार्ग पर स्थित मानिकपुर गांव के पास घेराबंदी किए। तभी उचहुआ की तरफ से आ रही एक बाइक को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के उचहुआ गांव निवासी वरुण यादव उर्फ शेरू के रुप में हुई। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान वरुण ने बताया कि बीते दिनों मृत अखिलेश और मेरे बीच बिवाद हुआ था। इस दौरान अखिलेश ने वरुण को पीट दिया था। उसी मारपीट का बदला लेने के लिए 31 दिसंबर की रात के वरुण अपने भाई अरुण और साथी रवि यादव के साथ इटैली बाजार पहुंचा। वहां बाइक पर आते हुए अखिलेश दिखा तो वरुण ने डंडे से उसके सिर पर प्रहारकर घायल कर दिया और सभी फरार हो गये। अखिलेश के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।
इस संबंध में एसओ मेहनाजपुर मनीष पाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अरुण गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
