दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आजमगढ़ जिले के समस्त नागरिकों को हृदय से शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। जिलाधिकारी ने कामना किया है कि नववर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली लेकर आए।
बीता वर्ष चुनौतियों के साथ-साथ उपलब्धियों का साक्षी रहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनसहयोग, प्रशासनिक प्रतिबद्धता और कर्मठता के बल पर हमने विकास, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। आगामी वर्ष में हमारा संकल्प और अधिक दृढ़ होगा—सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शी प्रशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, महिला सशक्तिकरण तथा युवाओं के लिए अवसरों का विस्तार हमारी प्राथमिकताएं रहेंगी।
जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि स्वच्छता, कानून-व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। हम सब मिलकर आजमगढ़ को विकास, विश्वास और संवेदनशीलता का आदर्श जिला बनाएं।
नववर्ष 2026 आपके और आपके परिवार के लिए नई ऊर्जा, नई उम्मीद और नई उपलब्धियों का वर्ष सिद्ध हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *