
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
प्रदेश में चर्चित कफ सिरफ घोटाला मामले को लेकर एक बार पुनः आजमगढ़ जिला सुर्खियों में आ गया। वजह थी पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा कफ सिरफ मामले के आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। मंगलवार को एसपी द्वारा की गयी यह कार्रवाई दीदारगंज थाने की पुलिस के रिपोर्ट के आधार पर की गयी है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गये आदेश के मुताबिक कफ सिरप प्रकरण में औषधि निरीक्षक आजमगढ़ सीमा वर्मा द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर विपेन्द्र सिंह उर्फ रानू सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम जेठहरी थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी।
पुलिस द्वारा विपेन्द्र सिंह उर्फ रानू सिंह उपरोक्त का दिनांक 10.10.2018 को एचएस नं. 04ए खोला गया है तथा उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, आईटी एक्ट, एससी/एसटी एक्ट एवं अन्य गंभीर धाराओं में कुल 12 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त विपेन्द्र सिंह उपरोक्त वर्तमान समय में फरार चल रहा है। जिसके क्रम में- दिनांक- 27.12.2025 को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा थाना दीदारगंज में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे विपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम जेठहरी थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया।
