
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
भारतीय डाक विभाग आजमगढ़ प्रवर अधीक्षक बीके पांडेय की अध्यक्षता में लालगंज उप मंडल में भारतीय डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 7 जनवरी 2026 को अभियान के रूप में मनाया जाएगा। कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए बीके पांडेय ने क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए जन-जन से मिलने व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ को विस्तार रूप जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं डाक निरीक्षक शशि भूषण यादव ने कर्मचारियों को इसके कम प्रीमियम अधिक बोनस का लाभ बताते हुए क्षेत्र में जागरूकता बनाने के लिए आवाहन किया। इस अवसर पर अजीत मौर्य, अनिल कुमार सिंह, डाक सर्वेक्षक शोभित यादव, विजय प्रजापति, रवि भूषण यादव, शिवम वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
