
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
गैंगस्टर के नये मुकदमे में कासगंज जेल में बंद माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को गैंगस्टर कोर्ट के जज जैनुद्दीन अंसारी के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने इस मुकदमे में प्रथम रिमांड बनाते हुए कुंटू सिंह को न्यायिक हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाली में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे की विवेचना सिधारी थाना प्रभारी कर रहे हैं। उनके प्रार्थना पत्र पर गैंगस्टर कोर्ट ने कासगंज जेल से कुंटू सिंह को तलब किया था।अदालत के आदेश पर कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के बीच सोमवार को ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू को अदालत में पेश किया गया।अदालत में कुंटू सिंह ने प्रथम रिमांड का विरोध किया।अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रथम रिमांड बनाते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया। अदालत ने पेशी की अगली तारीख 12 जनवरी निर्धारित की है।
