
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
लालगंज तहसील क्षेत्र के बसही अकबालपुर गांव के प्रधान अबूसाल्हे के खिलाफ गांव के कुछ लोग डीएम से मिलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत किए। इस संबंध में ग्राम प्रधान अबुसाल्हे ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। चुनावी रंजिश के चलते यह कृत्य किया जा रहा। जबकि जो लोग मेरे खिलाफ आरोप लगाकर शिकायत किए हैं, मैं अपने कार्यकाल में इन लोगों के घर मुहल्लों में काम करवाया हूं। उन्होने कहा कि कोई भी हो, मेरे कामों को जांच कर सकता है।
बता दें कि लालगंज तहसील क्षेत्र के बसही अकबालपुर गांव निवासी हैदर अली पुत्र निजामुद्दीन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। जिसमें उनका आरोप है कि उनके ग्राम पंचायत बसहीं अकबालपुर के ग्राम प्रधान लगभग 15 वर्षों से इस पद पर हैं। ग्राम पंचायत में तमाम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। आरोप है कि ग्राम पंचायत में गरीबों का जॉब कार्ड नहीं बनवाया गया है। अमीरों का जॉब कार्ड बना हुआ है। कालोनी आवास देने के नाम पर पांच पांच हजार रुपये वसूले गये हैं। ग्राम पंचायत में अमृतसरोवर के नाम पर 180000 का भुगतान कर लिया गया है, लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। इस तरह के तमाम भ्रष्टाचार के आरोप हैदर अली ने लगाए हैं, और जिलाधिकारी से इस पूरे प्रकरण की किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किए हैं। इस मामले में वर्तमान ग्राम प्रधान अबुसाल्हे ने कहा कि मैं अपने कार्य के बल पर लगातार तीन बार से ग्राम प्रधान चुने जा रहे हैं। गांव की जनता के जनमत से चुनाव जीते हैं। ऐसे में अफवाह फैलाकर मेरी छवि खराब की जा रही।
