दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को कार्य में लापरवाही बरतने वाले विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उ0प्र0 विकास प्राधिकरण केन्द्रीयित सेवा के प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता (सिविल), को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण से संबंधित जनसामान्य, जनप्रतिनिधियों एवं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के माध्यम से बारम्बार शिकायतें प्राप्त होने पर प्रभावी कार्यवाही न करने, मानचित्रों को यादृच्छिक ढंग से संस्तुति करने या निरस्त करने, अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने, शासकीय कार्याें के सम्पादन में सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणतापूर्वक कार्य न किये जाने के दृष्टिगत श्री श्रीवास्तव को उ0प्र0 विकास प्राधिकरण केन्द्रीयित सेवा नियमावली-1985 के नियम-33 सहपठित उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम-4 के अधीन एतद्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किये जाने की रिपोर्ट राज्यपाल को भेजी गयी थी। जिसे राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान करते हुए निलंबित करने की अनुमति दिए। जिसके आधार पर उन्हे निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *