दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन ने ब्राह्मण बेटियों के प्रति अपमान जनक शब्द बोलकर समाज में जातीय विद्वेष फैलाने वाले अयोग्य आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा की कड़ी निन्दा करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है।
उक्त गैर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर की गई अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी सिर्फ एक समाज नहीं, बल्कि पूरे देश की नारियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” का भाव रहा है- जहां नारी का सम्मान नहीं होगा, वहां किसी भी सभ्यता का अस्तित्व संभव नहीं होगा।
सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय कुमार पांडेय ने सरकार से अनुरोध किया कि समाज में विद्वेष फैलाने वाले ऐसे अधिकारियों या व्यक्तियों पर ऐसी कड़ी कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश की बेटियों के सम्मान को ठेस पहुँचाने का दुस्साहस न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *