दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
यातायात माह के तहत गुरुवार की शाम को एसपी ग्रामीण चिराग जैन, एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में अलग अलग थाना क्षेत्रों में वाहनों की सघन तलाशी ली गयी। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी भी दी गयी। उधर सड़क पर सघन तलाशी अभियान से कयासों का दौर भी चलता रहा।
गुरुवार की शाम को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल एवं प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशिमौली पांडेय के साथ मुबारकपुर रोडवेज परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान दोपहिया/चौपहिया वाहनों के कागजात, नंबर प्लेट, हेलमेट/सीटबेल्ट उपयोग तथा अन्य यातायात नियमों के अनुपालन की विस्तारपूर्वक जांच की गई। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक मऊ–आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए NHAI कर्मचारीगण के साथ संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान मार्ग पर स्थित टूटी पुलिया क्षतिग्रस्त सड़कें, रोड किनारे की झाड़ियाँ, मार्ग अवरोध एवं जोखिम बिंदु को चिन्हित किया गया तथा इन्हें शीघ्र सुधार हेतु NHAI के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि यातायात माह के दौरान आजमगढ़ पुलिस का प्राथमिक लक्ष्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना, दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। इस हेतु जनपद में लगातार चेकिंग, जागरूकता अभियान एवं सड़क सुधार कार्य किए जा रहे हैं।
उधर एसपी ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में बिलरियागंज थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन तलाशी ली गयी। साथ ही नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *