
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर गांव के पोखरे से बुधवार को पुलिस ने हत्याकर फेंकी गयी युवक की लाश बरामद कर ली, दूसरे दिन गुरुवार को हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पिता पुत्र को पकड़ी खुर्द गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।
गिरफ्तार आरोपियों में उमाशंकर और उसका बेटा विपिन का नाम शामिल है। यह दोनों देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक उमाशंकर की बेटी का क्षेत्र के ईदू नामक युवक से प्रेम संबंध था। 17 नवंबर 2025 की रात को ईदू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया और घर वाले दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और उसकी धुनाई करने लगे। जिस समय उमाशंकर और उसका बेटा विपिन को पीट रहे थे, उस दौरान ईदू की प्रेमिका ने चोरी से ईदू के घर वालों को फोन करके उसकी जान बचा लें की दुहाई की, युवती के फोन पर जब तक ईदू के घर वाले मौके पर पहुंचते, तब तक उमाशंकर और विपिन चाकू घोंपकर ईदू को मौत के घाट उतारकर उसकी लाश बोरे में भरकर पोखरे में फेंक आए। उधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ईदू के घर वालों की निशानदेही पर उमाशंकर और उसके बेटे विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी। सीओ लालगंज भूपेश कुमार पांडेय के मुताबिक प्रेम प्रसंग में ईदू की हत्या की गयी थी। हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया गया।
