
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
“यातायात माह – 2025” के तहत शनिवार को शहर में सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी (यातायात) शुभम तोदी के कुशल निर्देशन में विशेष अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों व मार्गों पर चल रहे ऑटो तथा ई–रिक्शा पर वाहन स्वामी/चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवाया गया, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो,
पहचान एवं सत्यापन में सुगमता रहे, दुर्घटना या आपात स्थिति में त्वरित संपर्क संभव हो, यातायात व्यवस्था में पारदर्शिता व अनुशासन बढ़े।
यातायात पुलिस द्वारा आमजन, चालकगण व राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों, हेल्मेट–सीटबेल्ट उपयोग, ओवरलोडिंग पर रोक तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक भी किया गया।
यातायात पुलिस का उद्देश्य
“सुरक्षित यात्रा, जिम्मेदार यातायात एवं जागरूक नागरिक” की भावना को सुदृढ़ बनाना है।
