दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
“नेक आदमी यानी GOOD SAMARITAN” अभियान के तहत गुरुवार को आजमगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद से कुल 260 “ROADIES WARRIOR” को चिन्हित किया गया, जिन्हे प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी देते हुए, इनकी जिम्मेदारियों का बोध कराया गया।
अभियान के तहत “GOOD SAMARITAN यानी नेक आदमी बनें” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

*अभियान का उद्देश्य –*
एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं के दौरान लोगों में मानवता की भावना जागृत कर ‘गोल्डन ऑवर’ में जीवन बचाने की प्रेरणा देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
सड़क पर यदि कोई दुर्घटना घटित होती है, तो आसपास के लोग या दुकानदार तुरंत घायलों की मदद करें, उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाएँ और 112 आपातकालीन सेवा, संबंधित थाना या सीसी टीम को तत्काल सूचना दें।

*🩺 ROADIES WARRIOR की संज्ञा देकर सम्मानित किया जाएगा –*

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में “क्रैश लोकेशन” की पहचान की गई है। इन स्थानों के आस-पास रहने वाले नागरिकों, दुकानदारों और वाहन चालकों को “ROADIES WARRIOR” की संज्ञा देते हुए उन्हें दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता करने के लिए प्रेरित किया गया।
लोगों को प्राथमिक उपचार (First Aid) की जानकारी दी जा रही है तथा फर्स्ट एड बॉक्स भी उपलब्ध कराया जा रहा है।*

*⏱️ ‘Golden Hour’ की उपयोगिता पर जागरूकता –*
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि किसी भी सड़क दुर्घटना के बाद पहला घंटा (Golden Hour) घायल के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। यदि इस अवधि में घायल को चिकित्सकीय सहायता मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है।*

*🏥 अस्पताल की जानकारी व संपर्क सुविधा –*

प्रत्येक क्रैश लोकेशन पर निकटतम अस्पताल का नाम, पता एवं संपर्क नंबर अंकित किया गया है, जिससे आपात स्थिति में सूचना देने व सहायता प्राप्त करने में किसी प्रकार की देरी न हो।

*📢 जागरूकता के प्रयास –*
थाना प्रभारियों द्वारा “GOOD SAMARITAN” एवं “ROADIES WARRIOR” विषय पर पोस्टर तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को जागरूक करने हेतु सड़क किनारे, चौराहों, बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर इस अभियान का प्रचार किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने जनपदवासियों से अपील किया कि “सड़क पर घायल किसी व्यक्ति की मदद करना मानवता का सर्वोच्च कार्य है। आप सभी GOOD SAMARITAN बनें, घायलों की मदद करें, सूचना दें। क्योंकि आपका एक कदम किसी की ज़िंदगी बचा सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *