
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
सोमवार की शाम को दिल्ली में कार विस्फोट में मारे गए निर्दोषों और घायलों की जानकारी मिलने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मृतकों को श्रद्धांजलि दे कर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन रह कर ईश्वर से प्रार्थना किया तथा आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र तहसीलदार उमेश कुमार सिंह को देकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा कर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह ने शोकसभा में कहा कि आतंकवाद से पूरा विश्व ग्रसित है सभी को मिलकर इस आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। इस अवसर पर धर्मेश पाठक, अमरनाथ यादव, प्रसिद्ध नरायन सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, राजनाथ यादव, सुनिश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार राय, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, देवधारी राय, अशोक कुमार अस्थाना, राम स्वारथ, नीरज कुमार पाण्डेय,विजय बहादुर प्रजापति,अंकुर मिश्रा,शिव प्रकाश यादव, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, नित्यानंद सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
