
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
बरसात के बाद मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों पर रोक लगाने के लिए भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर अध्यक्ष प्रतीक मोदनवाल के नेतृत्व में मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) आजमगढ़ को एक मांग पत्र सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि न केवल नगर क्षेत्र बल्कि पूरे जिले में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों ने लोगों को परेशान कर रखा है। मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जबकि मच्छररोधी दवा का छिड़काव लंबे समय से नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लोग लगातार बीमार हो रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
भारत रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि वे मलेरिया नियंत्रण विभाग में ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने पत्रक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि शासन ने जुलाई माह में दवा छिड़काव और साफ-सफाई के लिए अभियान चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह केवल प्रचार-प्रसार तक सीमित रह गई। जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते मच्छर और अन्य कीटाणु तेजी से फैल रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मच्छर रोधी दवा का छिड़काव शुरू नहीं किया गया, तो भारत रक्षा दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
