दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
मतदाता पुनरिक्षण में अरूचि दिखाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज कराई गयी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी अभियान से जुड़े सभी कर्मचारियों को दी गयी है।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि जिनके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी से अनुमति के बाद एफआईआर दर्ज कराई गयी है। उसमें
343-अतरौलिया के बूथ रतुआपार में नियुक्त नम्रता यादव, ग्राम पंचायत सहायक बूथ लोहरा में नियुक्त शैलजा शुक्ला, ग्राम पंचायत सहायक बूथ महरूपुर में नियुक्त इन्दूबाला शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बूथ गोपालीपट्टी में नियुक्त दिलीप कुमार, ग्राम पंचायत सहायक बूथ सघनपट्टी में नियुक्त संगीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बूथ हांसापुरकला में नियुक्त स्नेहलता, ग्राम पंचायत सहायक विधान सभा क्षेत्र 344-गोपालपुर में कन्या क्रमोत्तर विद्यालय बिलरियागंज में नियुक्त रेशमा बानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री विधान सभा क्षेत्र 346-मुबारकपुर में बूथ गूजरपार में नियुक्त कुमुदलता सिंह, शिक्षा मित्र विधान सभा क्षेत्र 347-आजमगढ़ में बूथ आजमपुर में नियुक्त संगीता यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बूथ सरायमंदराज में नियुक्त अभिषेक यादव, ग्राम पंचायत सहायक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 351-लालगंज (लालगंज) के बूथ सरायपलटू में नियुक्त कंचन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व प्रतिभा राय शिक्षा मित्र तथा विधान सभा क्षेत्र 350-दीदारगंज के बूथ नन्दपुर में नियुक्त इन्द्रावती, शिक्षामित्र बूथ सिघाड़ में नियुक्त उषा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा बूथ देलौरी में नियुक्त पुष्पा, ग्राम पंचायत सहायक के विरूद्ध उच्चाधिकारियों द्वारा पारित नियमसंगत निर्देशों का उल्लघंन करने तथा निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 में संबंधित थाना क्षेत्रों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले उपरोक्त बूथ लेवल आफिसरों के विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय कार्यालयाध्यक्ष को दिये गये है।
एडीएम ने बताया कि आजमगढ़ स्थित 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3869 बूथों के सापेक्ष 3869 बूथ लेवल आफिसर तैनात किए गये हैं।
माह-सितम्बर, 2025 से विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारी के सम्बन्ध में विगत विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 के आधार पर बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जनपद/तहसील स्तर पर विगत 02 माह से बैठक/प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करते हुए सभी बूथ लेवल आफिसरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इसमें दिनांक-28 अक्टूबर, 2025 से 03 नवम्बर, 2025 के मध्य सभी बूथ लेवल आफिसरों को पुनः तहसील स्तर पर प्रशिक्षित किया गया।
एडीएम ने बताया कि जनपद में नियुक्त 3869 बूथ लेवल आफिसरों के सापेक्ष 3854 बी0एल0ओ0 द्वारा कुशलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है, परन्तु 15 बूथ लेवल आफिसरों द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों का उल्लघंन करते हुए लापरवाही बरती जा रही है। इसमें जनपद की 06 विधानसभाओं के निर्वाचन कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 15 बूथ लेवल आफिसरों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *