
दैनिक भारत न्यूज
सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के म्योरपुर थाने की पुलिस गुरुवार को लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर प्रदेश भर में सभी को चौंका दिया। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में रानी देवी (30) उसका पति रवि रंजन म्योरपुर थाने के सुपाचुला गांव निवासी, उसकी मां माया देवी सोनभद्र जिले के मुंडीसेमर गांव निवासी और चौथा साथी कृष्ण कुमार मौर्य फरार चल रहा है।
एसपी के मुताबिक थानाध्यक्ष म्योरपुर कमलनयन दुबे मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर इनके कब्जे से रुपये, आभूषण, शादी का जोड़ा आदि बरामद किया। एसपी ने बताया कि फरार आरोपी कृष्ण कुमार मौर्या अपने साथियों की मदद से शादी के इच्छुक व्यक्तियों की तलाश करते हैं। मोटी रकम लेकर रानी देवी से शादी कराते हैं। होटल या घर में सुहागरात के समय रानी अपने दुल्हे सहित अन्य घर वालों के आभूषण और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है। एसपी ने बताया कि यह लोग ज्यादातर दूसरे राज्य के लोगों को निशाना बनाते हैं, ताकि इन लोगों के विषय में शिकायत न हो सके।
