दैनिक भारत न्यूज

आज़मगढ़।
जनपद के देवगांव में आयोजित देवगांव कप ऑल यूपी वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बैरीडीह की टीम ने कटौली की टीम को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू और मिर्जा अकरम बेग (आंगन ढाबा) ने संयुक्त रूप से किया। जबकि स्थानीय विधायक बेचई सरोज ने खिलाड़ियों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मुकाबला रविवार तड़के खेला गया, जिसमें मआज़ एंड कंपनी (बैरीडीह) की टीम ने सईद आलम एंड कंपनी (कटौली) को कड़े संघर्ष में पराजित कर दिया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और पूरी रात शानदार खेल का आनंद उठाते रहे।
आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में राय बरेली, कटौली, बीनापारा, बाराबंकी, दौना, बैरीडीह और ककरहटा की टीमें शामिल हुईं।
मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार अज़लान बिसहमी को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द फाइनल मैच का खिताब मो. आसिफ मदारपुरी को दिया गया। वर्षों बाद आयोजित इस शानदार टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। दर्शकों ने आयोजकों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन की अपील की।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में संयोजक समीर अहमद, हमास, सद्दाम, साहिल, नबील और हुजैफा सहित अन्य युवाओं का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *