
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
आई.एम.ए. भवन में जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने एवं असहायों की सहायता हेतु शिविर का आयोजन रविवार को आई.एम.ए. एवं लायन्स क्लब के संयुक्त प्रयास से हुआ। जिसमें आए हुए मरीजों का रक्तचाप एवं मधुमेह की जाँच निःशुल्क की गई। साथ ही विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा परीक्षण कर निःशुल्क दवा दी गई। आई.एम.ए. के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को शिविर का आयोजन होता है। आज के शिविर में लगभग 70 मरीजों का परीक्षण किया गया। उपस्थित चिकित्सकों में सर्जन डा. निर्मल श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अभिषेक सिंह, महिला रोग विशेषज्ञ डा. नायमा आफरीन, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष सिंह के साथ लायन्स क्लब के अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश अग्रवाल, सचिव सुनील कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि जायसवाल, डॉ भक्त वत्सल, राकेश अग्रवाल, संजय डालमिया, गोकुल दास, रमेश जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, डा. सी के त्यागी, अभिषेक द्विवेदी, रजनीश सिंह, सोमनाथ अग्रवाल सहित सभी उपस्थित रहे।
