दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया की शाखा से 80 हजार रुपये लेकर बाहर निकली महिला के रुपये गायब हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खेतौरा गांव निवासी नाजिया बेगम ने यूनियन बैंक लालगंज से बुधवार को लगभग एक बजे अपने खाते 80 हजार रुपया निकालकर पर्श में रखी। रुपये लेकर नाजिया अपनी बहन और एक बच्ची के साथ बैंक से बाहर निकली और एक दुकान पर जाकर समोसा खरीदी। महिला जैसे ही दुकान से कुछ दूरी पर गयी और घर जाने के लिए आटो रिक्शा स्टैण्ड पर पहुंची। महिला आटो में बैठकर अपने पर्श को देखी तो रुपये गायब थे। पर्श से रुपये गायब देख उसके होश उड़ गये। आनन-फानन में महिला बैंक पहुंचकर बैंककर्मियों को सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 नंबर व लालगंज पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते लालगंज पुलिस चौकी की पुलिस और कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए बैंक और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
