
दैनिक भारत न्यूज
मिरजापुर।
आमतौर पर लोग पुलिस को घूसखोर, छोटे मोटे काम के लिए थाना और चौकी का चक्कर लगवाने वाले के रूप में जानते हैं, लेकिन मंगलवार को मिरजापुर के मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए 104 साल की वृद्धा आई हुई थी, लेकिन भीड़ के चलते वह माता के दर्शन करने से वंचित थी, इसीबीच परेशान वृद्वा पर ड्यूटी में तैनात पुलिसवालों की नजर पड़ी। पुलिस मौके की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर पहुंची और वृद्धा को मंदिर में ले जाकर दर्शन कराया। वृद्वा उन पुलिसवालों को आर्शीवाद देते नहीं थक रही। लोग भी पुलिस के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं।
बता दें कि विन्ध्याचल में चल रहे शारदीय नवरात्रि मेला-2025 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में माँ विन्ध्यवासिनी, माँ कालीखोह, माँ अष्टभुजा धाम में विभिन्न जनपदों, प्रदेशों एवं देश-विदेश से दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुजन की सुविधा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गये हैं।
मंगलवार को विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी धाम में जनपद भदोही से दर्शन करने आयीं 104 वर्षीय वृद्ध महिला को सीओ सदर अमर बहादुर की मौजूदगी में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी सूर्यबली व रवि यादव द्वारा सेवाभाव से सहयोग कर माँ विन्ध्यवासिनी देवी का झांकी दर्शन पूजन कराया गया।वृद्ध महिला ने हृदय से ड्यूटीरत् पुलिस बल के सेवाभाव की सराहना करते हुए अपने आशीर्वचनों से सिंचित किया गया।
