
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत हरिऔध कला केंद्र परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 के संकल्प तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई है।
एमएलसी पाठक ने कहा कि यह प्रदर्शनी अपने आप में खास है। जनपदवासी अवश्य आएं और इसे देखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक गरीब परिवार से निकलकर अपने परिश्रम और व्यक्तित्व से देश को नई दिशा दी है। उनकी प्रेरणा से ही हमें भी विकसित भारत निर्माण में योगदान देना चाहिए।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए कहा कि 2047 में जब आप युवा होंगे, उस समय भारत कैसा होना चाहिए, इसके लिए क्यूआर कोड स्कैन कर अपने सुझाव अवश्य दें।
इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर और राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी रैदोपुर के बच्चों ने भी प्रदर्शनी देखी और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, संयोजक आनंद सिंह, शिक्षक दिनेश कुमार सिंह, निखिल उपाध्याय, अभिषेक राय, सुशील सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
