
रिपोर्टः रागिनी
आजमगढ़।
बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में क्षेत्र के नौजवानों ने राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त खिलाड़ियों एवं नौजवानों ने कहा कि एक दशक से देश में बेरोज़गारी इतना चरम पर पहुंच गई है कि देश का हर युवा नौजवान दर दर भटक रहे हैं। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि देश के जिन नौजवानों के हाथ में कलम और किताब होनी चाहिए देश के नेतृत्व व सुरक्षा की जिम्मेदारी होनी चाहिए आज के समय में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उनके उपर लाठियां बरसाई जा रही है। मंहगाई, बेरोज़गारी, असुरक्षा चरम पर है। जिसके कारण नौजवानों में काफी मायूसी दिखाई दे रही है। नौजवानों ने कहा कि देश की ज्यादा से ज्यादा संस्थाएं पूंजीपतियों के हाथ सौंपी जा रही है। ऐसी स्थिति में अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला फैला हुआ है। देश में जब तक संवैधानिक मूल्यों को स्थापित नहीं किया जाएगा तब तक समस्याओं से निजात नहीं मिल सकती है। इस अवसर पर चन्द्रदेव, मनीष, आर्यन, रामप्रवेश, अरविंद, मिथलेश आदि मौजूद रहे।
