रिपोर्टः रागिनी

आजमगढ़।
रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सफल कार्यक्रम के बाद आजमगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता राम गणेश प्रजापति का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया और उन्हें अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि राम गणेश प्रजापति ने राहुल गांधी से रायबरेली में अपने समाज का सम्मेलन कराने का आग्रह किया था। इस आग्रह को स्वीकारते हुए राहुल गांधी ने उनके नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कराया, जो काफी सफल रहा।
आजमगढ़ पहुंचने पर उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर राम गणेश प्रजापति ने कहा, रायबरेली में हुए हमारे समाज के सफल सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि जनता बदलाव चाहती है। आने वाले चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा और पीडीए की सरकार बनेगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *