दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर उठे सवालों पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व भाजपा नेता श्याम सुंदर चौहान ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को अपने शेखपुरा स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने विपक्षियों पर मनगढ़ंत व निराधार आरोप लगाने का आरोप लगाया।
श्याम सुंदर चौहान ने कहा कि कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर फर्जी वीडियो और मनगढ़ंत खबरें चलवा रहे हैं। मेरा नाम और फोटो लगाकर वीडियो तैयार किए जा रहे हैं, जिनसे मेरा कोई वास्ता नहीं है। मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं और जनसेवा के लिए राजनीति में आया हूं। किसी आरोप-प्रत्यारोप से डरने वाला नहीं हूं।
वीआईपी सुरक्षा को लेकर उठे सवालों पर चौहान ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी सोशल मीडिया से ही हुई है। सगड़ी क्षेत्र के दो यूट्यूबर फर्जी कहानियां बनाकर उनकी लोकप्रियता का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजी जाएगी।
भाजपा नेता ने कहा कि अतीत में भी उन पर निराधार आरोप लगाए गए, लेकिन आज तक अदालत में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका। यदि वीडियो या कॉल रिकॉर्डिंग में मेरा सबूत निकलता है तो मैं जेल जाने को तैयार हूं। लेकिन विपक्षी आरोप लगाने के बाद साक्ष्य देने के बजाय समझौते की बात करने लगते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीतिक द्वेष रखने वाले चाहे कितने भी आरोप लगाएं, वह शोषित, वंचित और गरीबों की लड़ाई लड़ना जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *