
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
मुख्यमंत्री के कार्यालय से दिनांक 10 सितम्बर 2025 को प्रदेश में माह अगस्त 2025 की प्रगति के आधार पर प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की रैंकिंग सी०एम०डैशबोर्ड पर जारी की गयी। जिसमें आजमगढ़ जिले को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। जिससे अधिकारियों में हर्ष का माहौल है।
बता दें कि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान देते हैं। जिसका परिणाम रहा कि विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में *6वीं रैंक* प्राप्त हुआ है। जबकि माह जून 2025 में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की प्रदेश रैंकिंग में जहाँ जनपद आज़मगढ़ प्रदेश में 54वें स्थान पर था, वहीं जुलाई में प्रभावी सुधार कर 25वें स्थान पर पहुँच गया। इसके उपरांत निरंतर निगरानी, योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से माह अगस्त 2025 में जनपद ने प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त की है।
माह जून 2025 में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों में जनपद में संचालित कुल 61 विकास कार्यक्रमों में से 46 योजनाओं में ए ग्रेड, 09 योजनाओं में बी ग्रेड ,04 योजनाओं में सी ग्रेड तथा 02 योजनाओं में डी ग्रेड प्राप्त कर आज़मगढ़ प्रदेश में 54वें स्थान पर था।
माह जुलाई 2025 में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों में जनपद में संचालित कुल 63 विकास कार्यक्रमों में से 52 योजनाओं में ए ग्रेड, 08 योजनाओं में बी ग्रेड, 02 योजनाओं में सी ग्रेड तथा 01 योजना में डी ग्रेड प्राप्त कर सुधार करते 25वें स्थान पर पहुँच गया।
माह अगस्त 2025 में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों में जनपद में संचालित कुल 66 विकास कार्यक्रमों में से 57 योजनाओं में ए ग्रेड, 06 योजनाओं में बी ग्रेड, 02 योजनाओं में सी ग्रेड तथा 01 योजना में डी ग्रेड प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रगति करते हुए जनपद ने प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त की है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक टीम एवं विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग से संभव हुई है। डीएम ने कहा कि जनपद आज़मगढ़ को विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी बनाने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
