
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
प्रदेश वासियों को समुचित बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक ओर जहां सरकार व उर्जा मंत्री पूरी तरह से प्रयासरत हैं।वही दूसरी ओर बिजली विभाग कर्मियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। परिणाम स्वरुप उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण हो रहा है। बिजली विभाग की किरकिरी हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक आडियो/विडियो है। जिसमें विद्युत विभाग तरवा का एक जिम्मेदार अधिकारी उपभोक्ताओं से रिश्वत ले और मांग रहा है। वायरल हो रही इस आडियो/विडियो की *दैनिक भारत न्यूज* पुष्टि नहीं करता है।
ताजा मामला जनपद आजमगढ़ के तहसील लालगंज अन्तर्गत तरवां सब स्टेशन का उजागर हो रहा। जिसमें एक जिम्मेदार पद पर तैनात अधिकारी उपभोक्ताओं को धमका कर धन उगाही कर रहा है। वायरल आडियो/विडियो में विद्युत विभाग का अधिकारी द्वारा कार्रवाई और प्राथमिकी का भय दिखाकर उपभोक्ताओं से शुल्क मांगते दिखाई व सुनाई दे रहा है। इस दौरान अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं को गाली भी दी जा रही है। ग्रामीणों ने उक्त अधिकारी पर आये दिन उपभोक्ताओं को डरा धमकाकर धन ऊगाही व सरकारी फोन नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए कठोर कार्यंवाही करने की मांग किया है।
