

दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
सदस्य विधान परिषद रामसूरत राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आजमगढ़ के विकास के लिए लगातार मांग करते हैं, सोमवार को वाराणसी सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच समीक्षा बैठक करने सूबे के मुख्यमंत्री पहुंचे थे, आजमगढ़ जनपद से रामसूरत राजभर बैठक में उपस्थित थे। बैठक में श्री राजभर ने आजमगढ़ की जर्जर सड़क भदुली से निजामाबाद व कप्तानगंज से अहरौला मार्ग को, मिर्जापुर से दुर्वासा धाम होते हुए फूलपुर सड़क तत्काल बनवाने का प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि तत्काल प्रक्रिया शुरू कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को देर शाम सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे, जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रखा।
एमएलसी रामसूरत राजभर ने बताया कि मेरा प्रयास है कि पूरे आजमगढ़ जनपद का विकास हो, कोई भी विधानसभा और क्षेत्र विकास से अछूते ना रह जाए। मेरे द्वारा आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों का प्रस्ताव दिया गया था। जिसमें से की 1172 सड़क नई व 7 60 सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत हो गई है।
आजमगढ़ की जनता को समाजवादी पार्टी के दसों विधायक और दोनों सांसद सिर्फ धोखा देने का काम कर रहे हैं। यह जनता का दुख दर्द को समझने और बांटने के चक्कर में नहीं हैं। अगर कहीं पर भी कोई समस्या हो रही है तो जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी होती है कि उसको संबंधित को अवगत कराये, लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक और सांसद केवल भाजपा बुराई करने में लगे हैं।
रामसूरत ने कहा कि जितना भी प्रस्ताव आएगा मुख्यमंत्री के सामने रखकर आजमगढ़ के विकास करने के लिए मैं संकल्पित हूं। उक्त आशय की जानकारी MLC प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने दिया।
