
दैनिक भारत न्यूज
आज़मगढ़।
पर्यावरण संरक्षण के लिए लोक दायित्व द्वारा संचालित बहुचर्चित अभियान “मेरा पौधा, मेरा भाई” के अंतर्गत सोमवार को न्यू लोटस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, बिलरियागंज की दोनों संस्थाओं में भावनात्मक रूप से समर्पित पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की समीक्षा से हुआ। बच्चों द्वारा भेजी गई तस्वीरों और फीडबैक से यह तथ्य सामने आया कि लगभग 85 प्रतिशत पौधे सुरक्षित और जीवित हैं, जो एक अत्यंत सुखद एवं उत्साहवर्धक उपलब्धि है।
इस अभियान की विशेषता यह रही कि बच्चों ने पौधों को राखी बांधकर “भाई” का दर्जा दिया, तिलक कर उन्हें गले से लगाया और प्रत्येक पौधे का भावनात्मक नामकरण भी किया। बच्चों के चेहरों पर उत्साह, अपनापन और गर्व झलक रहा था।
कार्यक्रम में “क्यों और कैसे करें यह अभियान” विषय पर लोक दायित्व के प्रदेश सह संयोजक धीरज सिंह ने प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने बच्चों को बताया कि एक पौधा केवल हरियाली नहीं, बल्कि जीवन का प्रहरी, हमारा सच्चा संरक्षक और परिवार का सदस्य है। इस अवसर पर लोक दायित्व के केंद्रीय संयोजक पवन कुमार, विद्यालय के प्रबंधक संतोष चौरसिया, समाजसेवी भूपेंद्र यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस दौरान 600 बच्चों को अलग-अलग पौधे वितरित किए गए। हर बच्चा पौधे को लेकर हर्षित भाव से अपने घर गया, जैसे वह अपने सगे भाई को लेकर जा रहा हो।
विद्यालय के प्रबंधक संतोष चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने न केवल वृक्ष लगाए, बल्कि उनके साथ जीवन भर जुड़ाव रखने का संकल्प लिया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक आदर्श उदाहरण बनकर उभरा है।
