दैनिक भारत न्यूज

पवई।
थाना के खैरुद्दीनपुर बाजार के बगल शाहगंज से अकबरपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे एक बाइक से दो लोग शाहगंज की तरफ से आ रहे थे कि खैरुद्दीनपुर बाजार के पहले पीछे से एक ट्रेलर अनियंत्रित गति से आया और बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। जिससे पीछे बैठे व्यक्ति की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल है श। बाइक और हेलमेट टूट गया।ड्राइवर घटना के बाद ट्रक छोड़कर भाग गया।
पवई पुलिस सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले गई। जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति सुरेश मौर्य 45 पुत्र रामबचन को मृतक घोषित कर दिया। चालक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में इलाज चल रहा है।
पवई पुलिस द्वारा बताया गया कि मृतक का नाम सुरेश मौर्य 45 पुत्र रामबचन मौर्य ग्राम गड़रियन का पुरवा इट कोहिया,थाना फूलपुर है। चालक जो बाइक चला रहा था वह मृतक का बहनोई है। जिसका नाम राम प्रसाद मौर्य पुत्र राम आसरे निवासी कस्बा फूलपुर ,आजमगढ़ का है। दोनों लोग धमरूआ ,आंबेडकर नगर कोई रिश्तेदार खत्म हो गया था उसी के यहां मिट्टी देने जा रहे थे। मृतक अपने मां बाप की इकलौती औलाद थी, मृतक
के दो पुत्र एक पुत्री है सभी अविवाहित हैं। मृतक के बड़े लड़के का नाम हिमांशु 20 ,और दूसरे का दियांशु है, पुत्री आराध्या सबसे छोटी है। बाइक चालक राम प्रसाद द्वारा बताया गया कि हम लोग 30 से 35 किलोमीटर की गति से शाहगंज की तरफ से आ रहे थे और अपने बाएं चल रहे थे कि पीछे से तेज गति से ट्रेलर आया और पीछे से जोरदार टक्कर मारी और ट्रेलर बाइक के ऊपर चढ़ गया। जिससे सुरेश मौर्य ट्रेलर के चक्का के नीचे आ गए और हम बगल गिर गए दोनों लोगों का हेलमेट भी टूट गया और बाइक भी टूट गई है। घटना के बाद अपने को घिरता देख ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर भाग गया। पवई पुलिस ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर पवई थाना पर ले आई है। ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन नंबर बिहार का है। मृतक के बड़े पुत्र हिमांशु द्वारा पवई थाने में तहरीर दी गई है । पवई पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *