दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
मिस्टर एंड मिस आजमगढ़ आइकॉन के बाद अब आजमगढ़ में पूर्वांचल के कलाकारों ने न सिर्फ़ अपना जलवा बिखेरा, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। मौक़ा था दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा जिले के हरिऔध कला केंद्र में आयोजित मिस्टर और मिस पूर्वांचल आइकॉन 2025 कंपटीशन का शुभारंभ ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया। जिसके बाद मॉडल्स ने भारतीय परंपरा के कॉस्ट्यूम्स में माडलिंग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में राजस्थान के राजवाड़ा परंपरा की पोशाक पहन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, तो वहीं दक्षिण भारतीय पोशाक में मॉडलों का जलवा देख पूरा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा।
आजमगढ़ ज़िले में लगातार सामाजिक कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष व मिसेज़ इंडिया आइकॉन 2024 पूजा सिंह द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस पूर्वांचल आइकॉन कंपटीशन का आयोजन ज़िले के हरिऔध कला केंद्र में किया गया। कार्यक्रम में कुल 70 मॉडल प्रतिभाग किया। जिसमें से ग्रैंड फिनाले में 37 लोगों का चयन किया गया था। जो आज़मगढ़, मऊ, बलिया गाज़ीपुर आदि जिलों से इस प्रतियोगिता में पार्टीशिपेट किए थे। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिए। कार्यक्रम के बाद जज उमंग मिश्रा और डॉ विपिन यादव ने अपना निर्णय सुनाया। जिसमें मिस्टर पूर्वांचल आइकॉन का ख़िताब प्रशांत कुमार ने अपने नाम किया। जबकि मिस पूर्वांचल आइकॉन का ख़िताब शिप्रा सिंह के नाम गया। इनके साथ ही सभी पार्टीशिपेंट को पुरस्कार वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजमगढ़ में पूर्वांचल आइकन जैसा कार्यक्रम जिले के युवाओं को बड़े मंच पर पहुंचने की पहली सीढ़ी है। इस तरह के कंपटीशन से न सिर्फ बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि उन्हें अपने इस क्षेत्र में करियर को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की मॉडलिंग कंपटीशन सिर्फ मॉडलिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हेल्थ की फिटनेस के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करता है।
इस कार्यक्रम में ड्रेस इंद्रिशिया फैशन के अम्मी पांडेय और मयंक मिश्रा ने प्रजेंट किया जबकि चन्द्रकान्ति ड्रेस को रिष पाण्डेय व आर पर्वी ड्रेस को हिमांशी ने प्रजेंट किया। प्रतियोगिता का संचालन सुनील विश्वकर्मा और विजय लक्ष्मी मिश्रा ने किया। कार्य्रकम के दौरान दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की पदाधिकारी प्रतिभा पान्डेय, अनीता सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष, पूजा सिंह, अविका सिंह, एकता चौधरी, संगीता वर्मा, किरण श्रीवास्तव, पूजा वर्मा, आरजू पाण्डेय, जाग्रति फाउंडेशन की पदाधिकारी टिंटू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *