दैनिक भारत न्यूज
पवई।
बाथरूम के पास एक महिला खून से लतपथ पड़ी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के संबंध में मृत महिला के पति ने पवई थाने में तहरीर देकर गांव के चार लोगों के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव में 2 जुलाई 2025 को दिन में लगभग डेढ़ बजे अमरावती (30 ) पत्नी संजय कुमार घर के पीछे बाथरूम गई थी, काफी समय बीत जाने के बाद जब वह नहीं लौटी तो उसकी बेटी नंदनी खोजते हुए उधर गई तो देखा कि उसकी मां अमरावती लहूलुहान वहां पड़ी है। यह देखकर बेटी ने शोर मचाया। घर पर उसकी बुआ भी थी वह भी भागकर मौके पर गई। घटना की जानकारी फोन कर संजय को दी गयी, संजय घर से एक किलोमीटर बगल एक दुकान पर रहता है। वह भी भागकर आया और तुरंत अमरावती को उठाकर कुछ ही दूर पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टर ने ज़बाब दे दिया, उसके बाद उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ,अम्बेडकरनगर लेकर गया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल से जलालपुर अम्बेडकर नगर के थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।3 जुलाई 2025 को मृतका के पति संजय कुमार द्वारा पवई थाना में चार लोगों खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। जिसमें विकास पुत्र ओमप्रकाश, बब्लू पुत्र जोगिंदर, संतोष पुत्र दूधनाथ, मीरा पत्नी राम अवध ने हमारी पत्नी अमरावती को धारदार हथियार से मार डाले हैं। एसओ पवई प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों की तलाश जारी है।