दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
तपस्या क्रिएटिव स्कूल और सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के सौजन्य से हरिऔध कला केंद्र में आयोजित समर कैंप का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ। इस दौरान “राष्ट्रराग – देश, धर्म और संस्कृति की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन और नाट्य के माध्यम से देशभक्ति, धार्मिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति की समृद्ध झांकी प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
शुभारंभ मातृत्व हेल्थ केयर की निदेशक डॉ. रजनी त्रिपाठी, हरीश चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति रिछारिया एवं महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी ध्रुवचंद्र त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने समर कैंप में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन की सचिव साक्षी पाण्डेय और संस्था सचिव अभिषेक राय ने समस्त प्रतिभागियों, अभिभावकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही देवी अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित नृत्य-नाटिका, जिसमें उनके त्याग, नेतृत्व और समाज सुधार के कार्यों को सजीव कर दिया गया। वहीं, स्केट्स पहनकर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया और खूब सराहना बटोरी।
इस अवसर पर रेड रोज स्कूल के प्रबंधक अरुण यति, शाश्वत यति, श्रेयश यति,
लखनऊ से पधारे प्रख्यात कत्थक गुरु गुलाब सिंह एवं रॉनी के अलावा सुनील कुमार, सौरभ सिंह, हर्ष, प्राची, साहिल, रविकांत, सूर्य प्रताप यादव निधि गुप्ता, हर्ष जायसवाल, अनन्या पाण्डेय आदि मौजूद रहे।