
सोशल मीडिया पर किया था तमंचे के साथ फोटो वायरल
आजमगढ़।
बरदह गांव निवासी एक युवक हाथ में तमंचा लेकर फोटो खिंचवाया था। लोगों में धाक जमाने के लिए उसने तमंचा लहराते हुए अपनी फोटो को सोशल मिडिया में वायर कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर बरदह थाने की पुलिस बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बरदह थाने के उप निरीक्षक गोपाली को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के हाथ में अवैध असलहा सहित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उपरोक्त प्रकरण की जांच करने पर अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले आरोपी का नाम अभिषेक S/O राजकुमार गौतम ग्राम बरदह थाना बरदह जनपद आजमगढ के रूप में हुयी। पुलिस अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी।