कार्यक्रम में लखनऊ, दिल्ली की कंपनियों ने भी किया प्रतिभाग

आजमगढ़।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने हीरापट्टी स्थित पैराडाइज लान में सोमवार को आजमगढ़ फोटो ग्राफिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फोटो एवं वीडियो एक्स्पो-2023 का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षेत्र है, इसके माध्यम से उनकी आय में वृद्धि हो सकती है। सीडीओ ने कहा कि वीडियो एवं फोटोग्राफी के माध्यम से अपने यादों को सजो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना एवं संचार के माध्यम से रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं, आज के समय में यह बिल्कुल नया है, मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन कार्यक्रमों से अपने लाइफ में कमेंट को बढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि संचार एवं सूचना के क्षेत्र में युवा आगे आएं, युवा इस क्षेत्र में विशेषज्ञ बनकर आम जनता एवं घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार की कौशल विकास एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल में बहुत सी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है। सीडीओ के मुताबिख इन योजनाओं में भी ग्रामीण युवाओं को वीडियो/फोटोग्राफी का प्रशिक्षण देने की योजना पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के माध्यम से युवा वर्ग अपना पंजीकरण करा कर प्रशिक्षण के लिए जा सकते हैं। ग्रामीण युवा इस क्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए विकास भवन में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत, मजदूरी करने वाले भी इस क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। कोविड काल ने लोगों की जीवन शैली में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि अब संचार के माध्यम से दूर बैठकर भी बैठककर सकते हैं एवं अन्य कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने एसोसिएशन को जनता में पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी एवं आगे भी लगातार इस प्रकार की आयोजन करते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रसंशनीय कार्य है, इस प्रकार का आयोजन करते रहें एवं युवाओं को भी इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में संरक्षक एसके दत्ता, एसके गुप्ता एवं भारी संख्या में युवा वर्ग तथा दिल्ली, बनारस, लखनऊ एवं अन्य शहरों की कंपनियों ने फोटो/वीडियो उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *