वाराणसी में सीटेट की परीक्षा देकर लौट रहे थे घर
गंभीरपुर थाने के रानीपुर रजमो गांव के पास हुआ हादसा
बिंद्राबाज़ार।
वाराणसी में आयोजित सीटेट की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो परीक्षार्थी गंभीरपुर थाने के रानीपुर रजमो बाइपास पर सड़क हादसे का शिकार हो गये। गंभीर रुप से घायल दोनों छात्रों का पीएचसी मुहम्मदपुर में इलाज चल रहा। हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक अहिरौला थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी शुभम सिंह 25 वर्ष और रविंद्र गुप्ता 26 वर्ष वाराणसी से सीटेट की परीक्षा दे करके वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही गंभीरपुर थाने के रानीपुर रजमो बाइपास पर पहुंचे कि तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और हाईवे पर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों के जरिए गंभीरपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस इन्हे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मुहम्मदपुर में भर्ती कराए। जहां दोनों का इलाज चल रहा। हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक परिवार के लोग मौके पर नहीं पहुंचे थे। लोग उनके आने का इंतजार कर रहे थे।