दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
नेशनल हाइवे नंबर 233 पर स्थित गंभीरपुर थाना क्षेत्र के
रोहुआ मुस्तफाबाद के पास स्थित निरंकारी भवन के सामने गुरुवार की दोपहर ईशान पब्लिक स्कूल की वैन और ट्रक में टक्कर होने से वैन में बैठे हुए चार बच्चे और चालक घायल हो गए।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र का रोहुआ मस्तफाबाद आजमगढ़- वाराणसी नेशनल मार्ग पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे ईसान पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल की वैन बच्चों को लेकर हाइवे पर क्रॉसिंग न होने से वैन उल्टे साइड से निरंकारी भवन के पास क्रॉस करने के लिए आ रहे थे कि आजमगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक से वैन में टक्कर लग गयी। जिससे वैन डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें चालक सहित चार बच्चे घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय लोग और विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले गए। सूचना पाकर गंभीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छान बिन में जुट गई।