दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
कंधरापुर थाने की पुलिस बुधवार को इसहाकपुर पावर हाऊस से मेन रोड पर उत्तर पूरब साइड में पुलिया से करीब 50 मीटर उत्तर सूनसान स्थान पर खड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार की। इनकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। यह लोग किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस गिरफ्तार तीनों बदमाशों का चालान कर जेल भेजवा दी। पुलिस इन बदमाशों के शरणदाता की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक गिरफ्तार किए गये बदमाशों में कंधरापुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव निवासी राजन यादव उर्फ शुभम यादव पुत्र सोचन यादव, इसी थाने के आजमपुर गांव निवासी सन्दीप गुप्ता उर्फ अमन गुप्ता पुत्र दयाराम गुप्ता और आजमपुर चकिया गांव निवासी अभिनव यादव पुत्र महेन्द्र यादव का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि कंधरापुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश कुमार, उप निरीक्षक जयप्रकाश, उप निरीक्षक प्रशान्त सिंह को बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जो इसहाकपुर पावर हाऊस से मेन रोड पर उत्तर पूरब साइड में पुलिया से करीब 50 मीटर उत्तर सूनसान क्षेत्र मे खड़े हैं। यह लोग बड़ी घटना जैसे छिनैती, लूट ,चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। तीनों के पास अवैध असलहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर इन तीनों को गिरफ्तार कर ली। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। यह तीनों पेशेवर अपराधी हैं। प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर केके गुप्ता ने बताया कि बदमाशों से हुई पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस इन्हें जेल भेजवा दी। इनके शरण दाता की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *