दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
रौनापार थाने की पुलिस एसटीएफ के सहयोग से गुजरात प्रदेश के सूरत शहर से 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर ली। पुलिस उसे 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रौनापार थाने आई है। गिरफ्तार आरोपी असलहा तस्कर है। रौनापार थाने की पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा पुत्र मोती विश्वकर्मा है। वह मुबारकपुर थाने के मोहब्बतपुर गांव का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 22 मार्च 2018 को तत्कालीन निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना रौनापार द्वारा ग्राम देवारा करीमगंज में प्रमोद विश्वकर्मा अपने 7 साथियों के साथ अवैध असलहा बना रहा था। पुलिस मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार कर ली। जबकि तीन फरार हो गये। इनमें से दो आरोपी कोर्ट में हाजिर हुए व अभियुक्त प्रमोद विश्वकर्मा तभी से फरार था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 10 देशी तंमचा, 4 अर्धनिर्मित तमंचा व असलहा बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद हुई थी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर एसओ रौनापार अनुपम जायसवाल अपनी टीम और एसटीएफ की मदद से 11 जनवरी 2025 को गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में
मकान नम्बर 32 सूर्यांश रेजिडेन्सी के पास हलधरू रोड बगुमरा थाना पलसाना से गिरफ्तार कर ली। पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर 72 घण्टे का ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर रौनापार थाना लेकर आई है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।